तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
छाता / मथुरा। कोतवाली छाता पुलिस क्षेत्र के नौ गांव से अहुरी जाने वाले कच्चे रास्ते से सोमवार रात करीब तीन बजे गौ रक्षक दल गौ सेवकों ने बाबा चंद्रशेखर फरसा वाले के नेतृत्व में तस्करी के लिए जा रहे तीन गोवंश पकड़ कर मुक्त कराया है। तस्करी करते हुए दो तस्करों को भी गाड़ी सहित मौके से दबोचा है। घटना की सूचना छाता कोतवाली पुलिस को दी।
फरसा वाले बाबा चन्द्रशेखर ने बताया कि क्षेत्र में गो तस्करी की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी। गौ रक्षक दल गो तस्करों की गाड़ी का पिछले एक सप्ताह से पीछा करने में लगे हुए थे। एक किसान ने सूचना दी कि कुछ लोग गायों को पकड़कर गाड़ी में डाल रहे हैं। सूचना पाकर गो भक्तों ने जब नौगांव स्थित जंगलों में गाड़ी को मौके पर जाकर पकड़ा। तो इस दौरान गो तस्करों के द्वारा गौ सेवकों पर फायरिंग की गई। फायरिंग होते ही गो सेवकों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने मौके से दो गौ तस्करों अनीश पुत्र सिलारू व शरीफ पुत्र दशोन्दी निवासीगण ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया बुलंदशहर को पिक अप में लदे तीन गौवंश सहित गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक नाजायज छूरी चाकू भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर गौ भक्त चन्द्रशेखर बाबा फरसा वाले की टीम में नितिन जादौन, सुरेन्द्र जादौन, अन्तो पंडित, कन्हैया, चंद्रपाल, हरिओम, दीपक, शेखर सहित अन्य गौ सेवक मौजूद रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी, उप निरीक्षक सहेंद्र सिंह, उप निरीक्षक चंद्रवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेंद्र कुमार, गार्ड भारत पाल मौजूद रहे