Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाजन्मदिन पार्टी मनाने पहुंचे तीन फ्रेंड्स को गोलियों से भूना

जन्मदिन पार्टी मनाने पहुंचे तीन फ्रेंड्स को गोलियों से भूना

– मृतक में जींद की युवती, दिल्ली के दो युवक शामिल

तहलका जज्बा / विनोद गुप्ता
पंचकूला।  सोमवार तड़के तीन  बजे होटल में जन्मदिन के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार में बैठे दिल्ली के 2 युवकों और जींद की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीनों की उम्र 20 से 25 साल की है। ये तीनों पिंजौर में मोरनी रोड स्थित बुर्ज कोटिया रोड पर एक होटल में रखी जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक मरने वाले दोनों युवक मामा-भांजा हैं। उनमें से एक पर पहले से केस चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देख रही है। दोनों युवकों और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला के अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं वारदात के बाद होटल मैनेजर और स्टाफ वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे थे
जानकारी के मुताबिक, जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज अपना जन्मदिन मनाने के लिए 8-10 दोस्तों के साथ पिंजौर के होटल सल्तनत में पहुंचा था। इस दौरान होटल के बाहर पार्किंग में दिल्ली निवासी विक्की, उनके भांजे विनीत और हिसार कैंट की रहने वाली निया एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे। तभी एक गाड़ी में कुछ बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 15-16 राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें गोली लगने से विक्की, विनीत और निया की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में मारे गए विक्की और विनीत मामा-भांजे थे। विक्की के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और साथ ही इसमें 2019 का पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में दर्ज एक मामला भी शामिल है। पुलिस ने इस हमले को गैंगवार से जोड़ते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के पहुंचने से पहले होटल स्टाफ और मैनेजर फरार
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, और डीएसपी कालका चौकी इंचार्ज अमरावती तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां पर पता चला कि होटल का मैनेजर मनील मोंगिया और स्टाफ घटना के बाद से ही फरार हो गए हैं। पुलिस पूरी घटना का पता लगाने के लिए उनकी तलाश में जुटी हुई है और होटल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पार्टी में आए लोगों से पूछताछ
तीनों मृतक के शवों को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। मृतकों के दोस्तों और पार्टी में आए अन्य सभी लोगों से पूछताछ जारी है।

गैंगवार से जोड़कर जांच कर रही पुलिस
अभी तक हमला करने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और लोग इसे आपसी दुश्मनी का नतीजा मान रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर इस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »