तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। जेसी बोस विश्वविद्यालय में संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा यूनिवर्सिटी के मीडिया सेल के संयुक्त तत्वाधान में “मीडिया पोर्टफोलियो प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने अध्ययन के दौरान किए गए रचनात्मक एवं अन्य प्रयोगात्मक गतिविधियों को डॉक्यूमेंटेशन, ऑडियो एवं वीडियो के रूप में प्रदर्शित किया। सृजन के आभामंडल का अहसास कराती इस मीडिया पोर्टफोलियो प्रदर्शनी में मीडिया विद्यार्थियों के अद्भुत प्रस्तुतिकरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्जनों शिक्षण संस्थान, कॉलेज एवं स्कूल के दो हजार विद्यार्थी पहुंचे।
मीडिया पोर्टफोलियो प्रदर्शनी” का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह मीडिया पोर्टफोलियो प्रदर्शनी मीडिया क्षेत्र का महाकुंभ है। यह बहुआयामी, बहुमुखी प्रदर्शनी है। यहां अधिकतर विद्यार्थी मीडिया इंडस्ट्री के लिए तैयार हैं। विशेष बात यह है की इस प्रदर्शनी में आये करीब 2000 विद्यार्थी बहुत कुछ सीख कर जाएंगे।
सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर निदेशक डॉ.रंजना अग्रवाल ने अपने संबोधन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मीडिया पोर्टफोलियो एग्जीबिशन पारंपरिक ज्ञान को विज्ञान की कसौटी पर खरा उतरती है। उनका कहना रहा कि इस इस प्रदर्शनी में मीडिया के सभी बदलते स्वरूप एक साथ यहां देखने को मिल रहे हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस.के.तोमर ने कहा कि मीडिया पोर्टफोलियो विद्यार्थियों के लिए एक वार्षिक उत्सव की तरह है। जो उन्हें अपने आगामी भविष्य के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पोर्टफोलियो एग्जिबिशन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग डीन प्रो.अनुराधा शर्मा के सानिध्य में हर वर्ष मीडिया पोर्टफोलियो प्रदर्शनी का आयोजन करता है। जिसमें पत्रकारिता के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भाग लेते हैं। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की गतिविधि एवं परियोजनाएं प्रदर्शित की गयीं। इसमें फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ग्राफिक डिजाइन, प्रिंट प्रोडक्शन को प्रस्तुत कर सभी प्रतिभागियों ने अपने कौशल को प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए दिल्ली एनसीआर के विभन्न कॉलेज, स्कूल के सैंकड़ो विद्यार्थी और मीडिया उद्योग से संबंधित कंपनी, प्रॉडक्शन हाउस के प्रतिनिधि पहुंचे।
विद्यार्थियों ने किया डिजिटल स्टूडियो का अवलोकन
विभाग के सोशल कार्य के विद्यार्थियों द्वारा संविधान दिवस पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों के पोस्टर को दर्शाया गया। सिग्नेचर वाल पर आगुंतकों ने अपने शुभ संदेश देकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। विभाग के 'संचार' समाचार पत्र के नए संस्करण का विमोचन भी किया गया। मीडिया पोर्टफोलियो प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत विभिन्न विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने विभाग के डिजिटल स्टूडियो का अवलोकन किया। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर निदेशक डॉ.रंजना अग्रवाल और कुलपति प्रो.एस.के.तोमर, कुलसचिव डॉ.मेहा शर्मा, टीपीओ प्रोफेसर राजेश कुमार आहूजा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सोनिया हुड्डा व सुधीर नाथल सहित विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष संकाय सदस्य एवं मीडिया विद्यार्थी उपस्थित रहे।