– मीडिया स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप सीखने का बेहतरीन प्रयास: डॉ.पवन
तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को प्रथम शीतकालीन इंटर्नशिप का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह इंटर्नशिप एक सप्ताह तक चलेगी जिसमें पत्रकारिता से संबंधित व्यावहारिक जानकारी से अवगत कराया जाएगा। कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक ज्ञान की उपयोगिता की अनिवार्यता के लिए इंटर्नशिप की विशेष भूमिका के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम के लिए विभागाध्यक्ष की सराहना भी की।
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया इंडस्ट्रीज की जरूरत के अनुसार स्वयं को तैयार करना होगा और उसके लिए अपनी दक्षता को निखारना होगा। यह इंटर्नशिप मीडिया विद्यार्थियों के अपने कौशल को विकसित करने का सशक्त माध्यम बनेगी ऐसा मेरा विश्वास है। विभाग द्वारा आयोजित प्रथम शीतकालीन इंटर्नशिप में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एडिटिंग एवं प्रिंट पत्रकारिता संबंधित व्यवहारिक गुर सिखाए जाएंगे। जिसमें संचार क्लब और दृश्य क्लब के अंतर्गत एमजेएमसी, बीएजेएमसी और बीएससी वीसीएमटी के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रतिभागी के रूप में शामिल हैं। सहायक प्राचार्य डॉ. सोनिया हुड्डा ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। मीडिया विभाग के वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह पत्रकारिता की व्यावहारिक जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त दो एक्पर्ट अपने दीर्घकालीन अनुभव के साथ मास्टर क्लास के माध्यम से वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी संबंधित बारीकियां सीखाएंगे।