तहलका जज्बा / अनीश कौशिक
समालखा। हल्के के गाँव डिकाडला में सरकार ने शहीद का सम्मान करते हुए शहीद सूबे सिंह राजकीय उच्च विद्यालय कर दिया। भाजपा सरकार देश के नायकों का सम्मान करती है। चाहे वह देश का सैनिक हो या किसान-उक्त जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढ़ा ने कहा कि शहीदों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूलों का नाम शहीद के नाम होने पर बच्चों को शहीद की जानकारी मिलेगी और बच्चों में देशभावना मजबूत होगी। इसके अलावा बच्चों को देश और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने की प्रेरणा भी शहीदों के नाम पर उनके स्कूल के नाम होने से मिलेगी। इससे पूर्व गांव डिकाडला के सरकारी स्कूल में पहुँचेने पर ढोल नगाड़ों की थाप पर छात्राओं द्वारा तिलक व बैज लगा कर किया मुख्यातिथि का अभिनंदन किया गया।
शिक्षा मंत्री ने शहीद की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किए पुष्प अर्पित कर शीश श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद के परिवार ने पगड़ी पहनाकर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदार्पण कर डिकाडला गांव के सरकारी स्कूल का नाम बदल कर रखा शहीद सूबे सिंह राजकीय उच्च विद्यालय किया गया। स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थितिजनों का मन मोह लिया। स्कूल वालंटियर ने भली भांति निभाई अपनी जिम्मेदारी, सुनियोजित तरीके से व्यवस्था बना रखी। कार्यक्रम डिकाडला आदर्श ग्राम विकास समिति(रजि.) प्रधान रोहित डिकाडला के तत्वाधान में आयोजित किया गया। स्कूल वॉलिंटियर्स द्वारा कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। वही ग्रामीणों की ओर से गांव के विकास को लेकर सरपंच ने ज्ञापन सौपा। स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिया। शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रधान रोहित डिकाडला, मुख्याध्यापक सुनील कुमार, सरपंच सुनील कुमार, जयराम, रामगोपाल, कैप्टन सतबीर सहरावत, संदीप फौजी, राज रूप फौजी, शोरन फौजी, रोहित, सागर, लोकेश, विनय, अजय, प्रिंस, आशु, संदीप आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।