तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। डीएवी स्कूल एनएच-3 किंडरगार्टन के पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों ने आज एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम में वृद्धों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बच्चों ने वृद्धों के लिए गाने गाए और उन्हें चुटकुले भी सुनाए और उन्हें उपहार भी दिए। वृद्धों ने भी बच्चों को अपने जीवन के खट्टे मीठे किस्से सुनाए। वृद्वों ने बच्चों को बताया कि किस तरह उन्हें स्कूल में पढ़ने के लिए मीलों पैदल जाना पड़ता था। क्योंकि उनमें पढ़ने का जूनून था। उन्होनें बताया कि बच्चों हमेशा अपने गुरूजनों का आदर करना चाहिए। क्योंकि यही आपके भविष्य के निर्माता है। उन्होंने बताया कि अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन से आप लोग संस्कारवान बनेगें, संस्कारवान बनने से समाज से बुराइयों का अंत होगा और देश तरक्की करेगा। इस मौके पर बच्चों ने एक सुर में कहा कि वृद्धों से मिलकर उन्हें अपार खुशी मिली है। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के संचालक कृष्ण लाल बजाज ने कहा कि बच्चे तो भगवान का रूप होते है। उन्होंने कहा कि बच्चों के इस तरह वृद्धों से मिलने पर उनका भी मन लगता है। बच्चों में भी अपने माता पिता के प्रति आदर और सम्मान का भाव पैदा होता है। इस मौके पर स्कूल की अध्यापिकाओं ने कहा कि प्रधानाचार्य ज्योति त्यागी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश से वह वृद्धाश्रम में किंडरगार्टन स्कूल के बच्चों के साथ आए है ताकि वे कुछ समय बुजुर्गों के साथ बिता सके।