तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। सरकार द्वारा चलाए गए सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त सत्येंद्र गुप्ता के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस एवं जिला प्रशासन और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा 17 से 23 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा ट्रेनिंग और ओरिएंटेशन सेशन रोड सेफ्टी नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान में शुक्रवार को “सड़क सुरक्षा” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मौजूद रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, समाजसेवी डॉक्टर एमपी सिंह, कम्युनिटी पुलिसिंग की इंस्पेक्टर सुनीता ट्रैफिक ताऊ, सुरेन्द्र, सोशल मीडिया सैल के लक्ष्मण, ललिता इत्यादि ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। साथ ही साथ उन्होंने युवाओं से निवेदन किया कि वह खुद तो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ही साथ ही अपने परिवार और घर वालों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें ।
खेड़ी गुजरान राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील शर्मा द्वारा भी युवाओं को सड़क नियमों के बारे में जागरूक किया गया और श्रीमती प्रियंका मलिक जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा युवाओं को माई भारत पोर्टल पर रजिस्टर कराया गया और युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए आवाहन किया और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक ट्रैफिक पुलिस के साथ चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।
ट्रैफिक ताऊ ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश ने उन्होंने युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने जैसे ड्रिंक करके ड्राइव ना करने, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चले और रॉन्ग साइड ड्राइविंग नही करने के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से पदाधिकारियों को समृद्धि चिन्ह और शॉल भेंट किए गए। इस मौके पर देवानंद, हिमांशु आदि मौजूद रहे