Wednesday, January 8, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबाददिन दहाड़े आधा दर्जन बदमाशों द्वारा गनपॉइंट पर ज्वेलरी शॉप में 20...

दिन दहाड़े आधा दर्जन बदमाशों द्वारा गनपॉइंट पर ज्वेलरी शॉप में 20 लाख की लूट

– ज्वेलरी शॉप से 12 किलो चांदी, स्टोन और ले गए कैश

तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। सेक्टर-7 मार्केट हुडा मार्केट में मंगलवार को गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूट लिए। आधा दर्जन बदमाशों ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे दुकान खोलते ही इस वारदात को अंजाम दिया। उनके पास चाकू और पिस्टल थे। हालांकि देसी पिस्टल लेकर अंदर घुसे दो युवकों को देख पहले ज्वेलर ने इसे मजाक समझा लेकिन दो और बदमाश अंदर घुसे तो उन्हें इसका पता चला। हालांकि ज्वेलर ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे उन्हें गिराकर भाग निकले। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के जरिए सबूत खंगाले। इसके बाद सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।

देसी पिस्टल लेकर ज्वेलर्स शॉप में घुसे बदमाश
फरीदाबाद सेक्टर 7 की मार्केट में तरुण ज्वेलर्स शॉप है। ज्वेलरी शॉप मालिक तरूण जैन के भाई विनय जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने दुकान खोली। दुकान खोलते ही 2 युवक देसी पिस्टल लेकर दुकान के अंदर घुस गए। पहले तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। इतनी देर में 2 बदमाश चाकू लेकर अंदर घुस गए।

बदमाशों ने हथियारों के बल पर सबको बनाया बंधक
विनय जैन ने आगे बताया कि 4 बदमाश चाकू और पिस्टल लेकर अंदर घुसे। 2 बदमाश बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। वे अंदर घुसे बदमाशों का इंतजार कर रहे थे। अंदर घुसे चारों बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने धमकाया कि अगर किसी ने शोर मचाया या कोई हरकत की तो वह गोली मार देंगे।

लूटपाट से पहले बदमाशों ने की रेकी
विनय जैन ने बताया कि सबको बंधक बनाने के बाद उन्होंने ज्वेलरी शॉप से 12 किलो चांदी, स्टोन और कैश इकट्ठा किया। वह करीब 20 लाख का सामान उठाकर बाहर भागे। इस दौरान उनके भाई तरूण जैन ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा गए और वहां से भाग निकले। नीचे गिरने से तरूण जैन के हाथ में चोट आई है। लूटपाट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची। पूरी शॉप और आसपास के इलाकों को खंगाला गया। ज्वेलर तरूण जैन ने शक जताया कि उनकी दुकान को बदमाश पूरी तरह से जानते थे। इससे उन्हें शक है कि दुकान और फरारी के रास्तों की पहले रेकी की गई थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस को बयान दर्ज करा दिए हैं।

पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम बनाई
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल ज्वैलर के बयान दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »