तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त एनआईटी फरीदाबाद, कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत नशामुक्त टीम द्वारा दशहरा ग्राउंड, तीन नंबर पुलिया, बांगा चौक, डबुआ कॉलोनी में लोगों को इकट्ठा करके नशे से दूर रहने बारे जागृत किया गया व नशे से होने वाले नुकसान बारे विस्तार से समझाया गया। नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचित करने बारे बतलाया।नशा मुक्ति अभियान के तहत समय-समय पर ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में नशा मुक्ति कैंप भी लगाया जाता है । इसके साथ-साथ आम जनता को साइबर अपराधों की बढती घटनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जागृत किया जाता है। अगर इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने बारे भी जानकारी दी।किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना घटित होने पर डायल-112 पर सूचना देने बारे बताया जाता है। नशामुक्त अभियान को सफल बनाने के लिये शिक्षण संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज स्तर पर भी नशामुक्ति कार्यक्रम कराए जाते हैं । स्कूली स्तर पर बच्चों में खेल प्रतियोगिता करवाई जाती है।