तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। यू टर्न लेते समय ऑटो से बाइक टकराई गई। जिसके बाद नशे में धुत बाइक सवार चार युवकों ने ऑटो ड्राइवर को पीट दिया। वहीं बचाने आए भाई पर भी हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। वहीं दो आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों घायल ड्राइवरों का बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल ड्राइवर राजा ने बताया कि वह पल्ला पावर हाउस के पास से सवारी छोड़कर वापस ऑटो लेकर आ रहा था, जैसे ही उसने अपना ऑटो यू टर्न किया, तभी एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चारों ने उसे ऑटो से उतर कर पीटना शुरू कर दिया।
राजा ने कहा कि इसी दौरान उसका छोटा भाई दीपक, जो खुद ऑटो चलाता है। वह भी मौके पर पहुंचा और उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन चारों काफी नशे में धुत थे। उन्होंने उनके ऊपर घूसों और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल राजा के मुताबिक दीपक के सिर पर भी नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने ईंट मार दी। इसके चलते दीपक लहूलुहान हो गया। दोनों को लहूलुहान हालत में देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उनके ऊपर हमला करने वाले बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। जिनमें से दो बाइक सवार बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल दोनों बाइक सवारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।