– रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक है: सीमा त्रिखा
तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर निर्वतमान पार्षद जितेंद्र भड़ाना (जित्ते भाई) द्वारा वार्ड 22 और 23 में विशाल रथ यात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा व निर्वतमान पार्षद जितेंद्र भड़ाना ने हनुमान मंदिर में श्रीराम की आरती उतारी। इसके बाद राम रथ यात्रा मीणा मंदिर, कैला देवी मंदिर, शिव मंदिर डी-ब्लॉक, मेन मार्केट लकड़पुर, पार्षद कार्यालय लकड़पुर, लकड़पुर गांव होते काली देवी मां मंदिर और वापिस हनुमान मंदिर पर समापन हुआ, जहां पर हवन और भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। राम रथ यात्रा में अथाह जनसैलाब उमड़ा पड़ा। सडक़ें फूलों की बारिश से पट गईं। घरों की छतों और छज्जों से लोग इस रथ यात्रा को एक टक निहारने को आतुर दिखाई दिए। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक है और हर भारतवासी इस दिन को बड़े उत्सव के साथ मना रहा है। हम सभी को भगवान श्रीराम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राम भक्त जितेन्द्र भड़ाना द्वारा निकाली गई इस विशाल रथ यात्रा के लिए वह उन्हें बधाई देती है जोकि लोगों में भक्ति भावना की अलख जगा रहे है। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र भड़ाना अपने व्यक्तित्व के धनी है जो हमेशा जहां भी रहते है समर्पित रहते है इनके भाजपा में आते ही हमारी पार्टी को अब इतना बल मिल गया कि हम आधी विधानसभा से आश्वस्त हो गए है। हम जिन्होंने आधी विधानसभा संभाल रखी है इस इलाके में। इस अवसर पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि कई पीढ़ियों के संघर्ष और 500 साल की प्रतीक्षा और हजारों कार सेवकों के बलिदान के बाद ऐतिहासिक राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए थे पिछले वर्ष जो कि सनातन धर्म के लिए ऐतिहासिक क्षण था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों व मंदिरों को स्वच्छ बनाएं और मंदिरों व घरों में राम ज्योति अवश्य जलाएं और खुशियाँ मनाएं। कार्यक्रम के पश्चात सीमा त्रिखा और जितेंद्र भड़ाना ने अपने कार्यालय पर वर्षगांठ के पावन दिन हजारो बेसहारा महिलाओं को राशन बांटा।