Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादपंजाब अग्रवाल समाज की 151 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

पंजाब अग्रवाल समाज की 151 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत बड़ी धूमधाम से की गई। इस मौके पर 151 महिलाओं ने बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ हनुमान मंदिर सेक्टर-11 से भव्य कलश यात्रा निकली। यह यात्रा कथा स्थल तेरापंथ भवन शुरू हुई। कलश यात्रा से पूर्व पंजाब अग्रवाल समाज के संरक्षक पवन गर्ग, सुरेश बंसल अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता, उपाध्यक्ष अवतार सिंह मित्तल, महासचिव बनवारी लाल गर्ग, सचिव अम्बरीश गोयल, अनिल गर्ग, वित्त सचिव राजेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश सिंगला व सतीश गर्ग, अश्वनी गर्ग, अमित गर्ग (मोना) सुरेश सिंगला, ओमपाल मित्तल, टेक चन्द गर्ग, जयपाल सिंगला, उषा रानी गर्ग, अनूप गुप्ता ने कथा स्थल तेरापंथ भवन में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत श्री हनुमान मंदिर सेक्टर-11 में कथा व्यास परम श्रद्धेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज(अयोध्या वाले) का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।  सभी ने मिलकर मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत फूलों से सजी बगी में परम श्रद्धेय जगद्गुरु रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज(अयोध्या वाले) को पगड़ी पहनाकर पूरे आदर सम्मान के साथ बिठाने के बाद भव्य कलश यात्रा सेक्टर 10-11 डिवाइडिंग रोड़ होते हुए कथा स्थल पर पहुंच जहां पूरे विधि विधान से कलशों की स्थापना की गई।

इस मौके पर रान्ती देव गुप्ता ने कहा कि कलश सुख समृद्धि का प्रतीक है और इस कलश यात्रा से यह संदेश जाता है कि चारों और लोगों में प्यार,भाईचारा और विश्वास बड़े कोई किसी का बुरा ना सोचे और हर तरफ खुशहाली के साथ किसी भी घर में अनाज की कमी ना हो। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में भक्ति भाव की भावना जागृत होने के साथ साथ मन को शांति भी मिलती है। रन्ति देव गुप्ता ने कहा कि भागवत कथा में कथा व्यास परम श्रद्धेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. राघवाचार्य महाराज(अयोध्या वाले) अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेगें। बनवारी लाल ने कहा कि इंसान को कभी ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसार में सुख-दुख तो आते जाते रहते है इसलिए सच्चा इंसान वही है जो बुरे वक्त में किसी का साथ ना छोड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »