तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा । कलेक्ट्रेट सभागार में पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दुग्ध उत्पादन के विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ बैठक की तथा विभाग की समीक्षा बैठक की। धर्मपाल सिंह ने जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं मथुरा के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आधिकारिक दुग्ध समितियों को बढ़ाने के निर्देश दिये। मथुरा के अधिकारियों ने मंत्री धर्मपाल को अवगत कराया कि जनपद में 275 दुग्ध समितियां हैं, जिसमें 230 समितियां संचालित हैं। जिस पर धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिये कि समस्त 547 ग्राम पंचायतों में दुग्ध समितियां बनायी जायें। अधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष 23 समितियां गठित हुई हैं तथा 43 अन्य समितियों के गठन की कार्यवाही की जा रही है। जनपद फिरोजाबाद के अधिकारियों ने बताया कि उनके अन्तर्गत 03 केन्द्र हैं, जिसमें आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी है तथा 03 प्लांट हैं। कुल 418 समितियां फिरोजाबाद में हैं, जिसमें से 137 क्रियाशील है। अधिकारियों ने बताया कि माह नवम्बर में 19 समितियों को जोड़ा गया है। मा० मंत्री जी ने जानकारी ली कि कितना दूध आ रहा है, जिस पर फिरोजाबाद के अधिकारी ने बताया कि अभी 3000 लीटर दूध आ रहा है तथा दिसम्बर के अंत तक 9000 लीटर का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि उ०प्र० भारत में दुग्ध उत्पादन में प्रथम है। 13 दुग्ध फैक्ट्री है, जिसमें दस कियाशील हैं तथा अन्य 3 दुग्ध फैक्ट्री नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड द्वारा शीघ्र जनपद कन्नौज, कानपुर एवं गोरखपुर में खोली जा रही हैं। प्रदेश में 19 दुग्ध संघ हैं, 18108 दुग्ध समितियां हैं, जिसमें लगभग 8000 संचालित हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी दुग्ध समितियों का भुगतान एक माह के अन्दर किया जाये। समितियों का प्रशिक्षण नियमित रूप से कराया जाये। उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा में 67 करोड़ का दुग्ध उत्पादन केन्द्र खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है। मंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक के पश्चात 24 नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के पात्र लाभार्थियों को पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो। जिसमें दुग्ध उत्पादन अहम भूमिका निभाता है। देशी गाय का दूध अमृत है। उन्होंने सभी कृषक भाईयों को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को 500 मोबाइल वैन प्रदान की गई है, जो आप द्वारा 1962 पर कॉल करते हुए पशुओं के जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य बीमारियों पर आपके घर एक घंटे में पहुँचेगी।