खोल। कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह बादली हलके के विकास के प्रति कटिबद्ध है,लेकिन जो काम वह पास करता है उसे धनखड़ साहब अपने इशारे से चंडीगढ़ से ठंडे बस्ते में डलवा देते है। वत्स शुक्रवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने खेत खलियान योजना के तहत 41 गांवों के लिए पक्के रास्ते पास कराए थे। उनमें से दो गांव सलोदा और माजरा गांव के पैसे पास होकर भी आ गए थे। लेकिन सियासी खेल में यह ग्रांट ठंडे बस्ते में चली गई और इशारे के तहत हुई कार्रवाई के चलते इस ग्रांट को सरकार द्वारा वापिस मंगवा लिया गया। ऐसे ही सरकार की शिवधाम योजना और गांव के शहीद स्मारक के लिए उन्होंने कई योजनाएं पास कराई थी। लेकिन इन सभी को राजनीतिक साजिश के तहत दोबारा से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बादली हलके में अदला-बदली का खेल चल रहा है। प्रतिशोध की भावना से उन लोगों के लाखों रुपए के चालान ओवरलोडिंग के नाम पर काटे जा रहे है। जिन लोगों ने भाजपा के पक्ष में वोट नहीं दिया था। उन्होंने इस दौरान सरकार के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जो प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे है। उनकी एक सूची बनाई जा रही है और कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने आने वाले दिनों में ओमप्रकाश धनखड़ व उनके आदमियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का बम्प मीडिया के सामने फोड़ने की बात कही।