Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादप्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 26वां स्थापना दिवस

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 26वां स्थापना दिवस

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपना 26वां स्थापना दिवस एवं सिल्वर जुबली समारोह प्रयास वेलफेयर भवन में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफएसआईए के प्रेसिडेंट जी.एस. त्यागी ने की। जबकि विशेष अतिथियों के रूप में प्रो. टीडी दिनकर, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल, एमएस पहल, हरीश सिंगला, एडवोकेट सुरेंद्र गेरा, सुभाष गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी अतिथिगणों का फूलों के बुके से स्वागत किया गया। समारोह का मंच का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। जिन्होंने अपनी कविताओं द्वारा समय को बांध सा दिया और पूरी सभा को अपनी कविता के जादू से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से हुई, जिसे प्रयास के छात्र-छात्राओं ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नृत्य नाटक की प्रस्तुति भी छात्रों द्वारा दी गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई। वहीं अतिथि के तौर नर आए जेके रत्रा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने आयोजन में एक और रंग भर दिया। सभी अतिथियों ने प्रयास द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यों और गतिविधियों की खुले दिल से सराहना की और संस्था की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रयास के संस्थापक चेयरमैन एमएल गुप्ता ने अपनी वक्तव्य में अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अपने 25 वर्षों के सफर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे इस संस्था की शुरुआत पांच छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ की गई थी और आज यह संस्था समाज में शिक्षा, कौशल विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी है।

एमएल गुप्ता ने बताया कि उनके स्कूल को हरियाणा सरकार द्वारा 12वीं कक्षा तक मान्यता मिल चुकी है और अब यहां विद्यार्थियों को विभिन्न वोकेशनल कोर्स जैसे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन और सिलाई जैसी तकनीकी शिक्षा नि:शुल्क दी जा रही है। इसके अलावा प्रयास की स्पेशल कोचिंग की मदद से कुछ छात्रों ने जेईई की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है और अब वे इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिला ले चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान मूलचंद शर्मा ने बच्चों को स्वेटर, यूनिफॉर्म, जूते, मोजे आदि जैसे उनके जरूरतमंद के सामान वितरित किए। इसके अलावा अतिथियों द्वारा बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूलों का भी उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में प्रयास के वर्किंग प्रेसिडेंट एमआर सिंगला ने भी शब्दों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करते हुए वादा किया कि वे जीवनभर प्रयास से जुड़ें रहेंगे।

समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने एमआर सिंगला को एक्सीलेंस परफॉर्मेंस ऑफ द अवार्ड से सम्मानित भी किया। अंत में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर  जीडी ऑल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर सभी ने इस संस्था की निरंतर सफलता और सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी समाज की सेवा में संलग्न रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »