बस्ती। सोमवार सुबह बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि गेट खुलने से कई बच्चे बाहर गिर गए और वैन के नीचे दब गए। हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, 3 की हालत गंभीर है।
बच्चों के घर की स्कूल की दूरी 5 किमी
अमोड़ा निवासी नाबालिग वैन ड्राइवर सोनू 7:30 बजे सेवरा लाला गांव से 17 बच्चों को लेकर किंग लेट मिशन स्कूल अमोढ़ा जा रहा था। एक किमी जाने के बाद वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चों की अवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने के आरक्षी मुकेश यादव और केशव यादव घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को तुरंत घटना के बारे में बताया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बच्चों के घर से स्कूल की दूरी 5 किमी है।
यह बच्चे हुए घायल
हादसे में दीवांशी, संतोषी (पुत्रियां धर्मराज), जिया, फातिमा (पुत्रियां मो. सिकंदर), आतिफ खान, हुमैरा खान (पुत्र अब्दुल रहीम), मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद, रेहाना, अलीजा सिद्दीकी, अमीरा सिद्दीकी, मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक, हर्षिता (14 वर्ष), दीपांशु (9 वर्ष), और अर्पिता (7 वर्ष) घायल हो गए। यह सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।
राहगीरों ने बताया ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात
सड़क पर इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया, आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को तुरंत घटना की सूचना देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें 6 वर्षीय दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। दीप्ति को पहले हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।
बस्ती। सोमवार सुबह बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि गेट खुलने से कई बच्चे बाहर गिर गए और वैन के नीचे दब गए। हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, 3 की हालत गंभीर है।
चालक की लापरवाही पर आक्रोश
ग्रामीणों ने चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोग स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन से कई बार कहा जा चुका है कि नई वैन भेजी जाए, लेकिन स्कूल प्रशासन लगातार बेकार वैन भेजता है। साथ ही ड्राइवर भी ट्रेंड नहीं है। कई तो नाबालिग ड्राइवर भी वैन चलाते हैं। जिनके पास लाइसेंस भी नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वैन ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
ड्राइवर के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
हर्रैया सीओ संजय सिंह ने बताया कि वैन ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। वैन तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। ड्राइवर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।