तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। लायर्स चैंबर्स 12 फ़रीदाबाद फ़रीदाबाद मे बांग्लादेश मे मोहम्मद यूनुस खान सरकार द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने बैठक आयोजित की। बैठक में तय किया गया।सभी वकीलों की तरफ़ से पत्र हस्ताक्षर कराकर के केंद्र सरकार को हिंदुओं के पक्ष में हस्तक्षेप की माँग की जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्ता कंवर दलपत सिंह ,ओ पी यादव ने कहाँ की बांग्लादेश में हो रहे भारतीयों पर जुल्मों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है बांग्लादेश में गिरफ़्तारी संत चिन्मय कृष्ण रमन राय पर जानलेवा हमला किया गया।उन की हालत बेहद गंभीर है।वशिष्ठ ने कहा मुस्लिम कट्टरपंथी बांग्लादेश मे जो हिन्दुओं के खिलाफ सीयोनीत तरीक़े से मारकाट हो रही हैं हिन्दुओं को जलाया जा रहा है आए दिन हिन्दु महिला की इज़्ज़त लूटी जा रही हैं।हिन्दुओं के घरों व मन्दिरों को तोड़ा जा रहा है।उन के घरों में लूटपाट की जा रही है।बांग्लादेशी यूनिवर्सिटियों के छात्र भारतीय झंडे पर पैर रखकर अपमान कर रहे हैं यह घटिया हरकत इंटरनेट मीडिया पर भी प्रकाशित होते ही पूरे देश में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा है।भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से सख़्ती से नरसंगार को रोकने के लिए कदम उठाए। संयुक्त राष्ट्र से उम्मीद करते हैं कि बगलादेश में शान्ति सेना भेज कर अल्पसंख्यक हिन्दूओ की रक्षा की जाए। इस मौक़े सतवीर शर्मा,कमल भाटी,महेंद्र चौहान,अमित शर्मा, विजय पाल यादव, पंकज सिंह, कमल दलाल, कुलदीप जोशी, विनय, मनोज, कपिल तिवारी, प्रदीप संडिल्य, भीम पुजारी, धीरज राय, प्रदीप सिद्धू, हरदीप बसोया, सागर नगर, चित्रार्थ, गौरव, सतीश चौहान, कमल कांत झा, आफाक, सचिन, हरकेश, धन सिंह सहित सैकड़ों वकील मौजूद थे।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर वकीलों ने की केन्द्र सरकार हस्तक्षेप करने की माँग
RELATED ARTICLES