तहलका जज्बा / प्रदीप अग्रवाल
मथुरा। बुधवार को बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर में क्रिसमस का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने ईसा मसीह से जुड़े रोचक वृत्तांत सुनाए। प्रबंध निदेशक गौरव सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर एक धार्मिक और सांस्कृतिक समारोह के रुप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव का मिश्रण है। ईसाइयों की मान्यताओं के अनुसार यह दिन ईसा मसीह का जन्मदिवस है। प्राचार्य एसके सिंह ने कहा कि इस उत्सव को मनाने की परम्परा कुछ विशेष क्रियाकलाप शामिल रहते हैं। इस मौके पर सेंटा क्लाज़ द्वारा उपहार बाँटना, क्रिसमस कार्डों का वितरण, क्रिसमस संगीत, क्रिसमस के गीतों को गाना, मोमबत्ती जलाना, चर्च में सेवा करना, विशेष भोजन का आयोजन शामिल होता है। कार्यक्रम में चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंध निदेशक गौरव सिंह, प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, शिक्षा प्रभारी एसबी सिंह, उपप्राचार्य रामबाबू, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह, सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।