Sunday, December 22, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा कांग्रेस द्वारा दिवंगत प्रभात पांडे की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं...

मथुरा कांग्रेस द्वारा दिवंगत प्रभात पांडे की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च

तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर, प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, विद्युत विभाग के निजीकरण, महिलाओं के उत्पीड़न और निरंतर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ 18 दिसंबर को प्रदेश की विधानसभा घेराव के समय, भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार द्वारा दमनकारी और उत्पीड़नात्मक रुख अपनाया गया, जिसमें विरोध प्रदर्शन के समय योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में पूर्व सचिव प्रभात पांडे की आकस्मिक मृत्यु हो गई, इसी के परिप्रेक्ष्य में आज विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर कैंडल मार्च निकाला गया और मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि विधानसभा घेराव की घटना और फिर संसद भवन पर जिस प्रकार से हमारे राष्ट्रीय नेताओं के साथ अभद्रता का व्यवहार भारतीय जनता पार्टी के सांसदों द्वारा किया गया हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को धक्का देकर गिरा दिया गया। राहुल गांधी के साथ सदन में प्रवेश पर धक्का मुक्की की गई, यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी को संविधान में कतई भी विश्वास नहीं है और वह देश को संविधान के बिना अपने हिसाब से चलाना चाहती है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने प्रभात पांडे को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शित करती है और सरकार उन विरोधों के दृष्टिगत उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती है, किंतु भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से दमनकारी नीति अपनाकर षड्यंत्र के तहत बाबा साहब के संविधान का अपमान कर रही है, और हमारे राष्ट्रीय नेताओं के साथ अभद्रता का व्यवहार कर रही है, यह कतई सहन करने योग्य नहीं है, जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने इस किए पर माफी मांग नहीं लेते, तब तक कांग्रेस विरोध करती रहेगी, साथ ही पुलिस लाठी चार्ज में मारे गए प्रभात पांडे के परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व एक सरकारी बंगला दिए जाने की मांग करते हैं। ‌

जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा शिखा चौधरी ने प्रभात पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, शीघ्र से शीघ्र दोषी पुलिस कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए और प्रभात पांडे के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए बाबा साहब अंबेडकर के अपमान करने के कारण गृहमंत्री अपना इस्तीफा दें और इस देश से माफी मांगे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय एडवोकेट ने संविधान को तार-तार कर देने वाले गृहमंत्री से इस देश से माफी मांगने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह देश बाबा साहब के बने संविधान से ही चलेगा ना कि भारतीय जनता पार्टी के अपने अनुसार।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दुर्गेश बघेल, प्रवीण भास्कर, चंद्रमोहन जायसवाल, अशोक शर्मा, प्रकाश शर्मा, प्रवीण ठाकुर, हरीश पचौरी, सलमान चौधरी,  महेश चौबे, गंगेश्वर सिंह, साहब सिंह, अखलाक चौधरी, राजू अब्बासी, हर्ष चौरसिया, विजय सिंह लोधी, संदीप गौतम, दीपक शर्मा, हर्ष चौधरी, दिलशाद, सिद्धार्थ गौतम, सलीम अब्बासी, गिर्राज छौकर, राम भरोसी, मुस्लिम कुरैशी, धर्मवीर निषाद, कृष्ण गोपाल यादव, अजय सिंह निषाद, रोशन लाल, श्यामसुंदर गोस्वामी, विनोद आर्य, विजय आर्य, अश्विनी शुक्ला आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »