तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग, लखनऊ द्वारा आयोजित भारतीय मुद्रा परिषद के 106 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के द्वितीय दिवस आज दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को संगोष्ठी में आए समस्त प्रतिभागियों ने मथुरा संग्रहालय का भ्रमण किया, संग्रहालय भ्रमण के अवसर पर श्रीमती रेनू द्विवेदी, निदेशक, उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा प्रतिभागियों को संग्रहालय में प्रदर्शित प्रतिमाओं एवं अन्य पुरावशेषों का विशद विवेचन किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी का तृतीय सत्र प्रात 11.00 बजे से 02.00 बजे तक चला जिसकी अध्यक्षता डॉ0 बी0 आर0 मणि ने की इस सत्र में कुल दस शोध पत्र प्रस्तुत किये गये, डॉ. डी. राजा रेड्डी ने नागार्जुनकोंडा के उत्खनन से प्राप्त काकतीय सिक्कों पर अपना शोध पत्र पढ़ा प्रथम सत्र में डॉ0 मुकेश कुमार सिंह, डॉ0 पंकज शर्मा, डॉ0 अमितेश्वर झॉ, डॉ0 एकरामुल हक, डॉ0 जफरुल्लाह खान, डॉ0 सुप्रतिम रॉय, डॉ0 श्रीमंती लाहा, धीरज शर्मा एवं डॉ0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने शोध पत्र पढे। सत्र के अध्यक्ष डॉ0 बी0 आर0 मणि ने सभी प्रतिभागियों को उनके शोध के लिए बधाई एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुद्रा शास्त्र के क्षेत्र में हो रहे शोध नित नवीन आयाम गढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र में कार्य हेतु विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। संगोष्ठी का चतुर्थ सत्र 2.30 बजे से 4.30 तक चला जिसमें इस शोध पत्र पढ़े गये। इस सत्र को अध्यक्षता प्रो0 बिन्दा परांजपे ने की उपाध्यक्ष के रूप में डॉ0 राघवेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस सत्र में प्रो0 भगत सिंह एवं संजीव कुमार, डॉ0 अमित रंजन, गौतम जंतकल, करिश्मा गुप्ता एवं डॉ0 सुजीत कुमार सिंह, डॉ0 मीनाक्षी सिंह एवं श्री शिवम पाण्डेय, सौम्य दीप मित्र, डॉ. दर्शन, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ0 कृष्ण मोहन दुबे, रेनू द्विवेदी, राम विनय, डॉ0 राम नरेश पाल, ज्ञानेन्द्र कुमार रस्तोगी एवं डॉ0 मनोज कुमार यादव तथा सुश्री अनुकृति मिश्रा एवं डॉ.सुजित कुमार सिंह ने अपने शोध प्रस्तुत किये। सत्र की अध्यक्ष प्रो0 बिन्दा परांजपे ने शोध पत्र प्रस्तुति हेतु समस्त शोध कर्ताओं को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। सांध्य वेला में प्रतिभागियों को राज्य संरक्षित स्मारक कुसुमवन सरोवर का भ्रमण कराया गया।
मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पुरातत्व विभाग की निदेशक ने किया भ्रमण
RELATED ARTICLES