तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। मथुरा में पुलिस ने भारी तादाद में सोने पकड़ा है। देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे मांट क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी से 12.5 किलो सोना बरामद किया। गाड़ी से सोना बरामद होने की सूचना होने पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाने में लग गई। फिलहाल पुलिस दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नोएडा की तरफ से बिहार गाड़ी में सोना लेकर जा रहे थे। बरामद सोना कहां से आया और कैसे ले जाया जा रहा था। इसकी जांच के लिए पुलिस ने जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है।
टोल प्लाजा पर हुआ बरामद
मांट पुलिस आबकारी टीम देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी नोएडा की तरफ से आ रही एक लग्जरी कार उन्हें आती दिखाई दी। जब कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली गई,तो उसमें कुछ संदिग्ध पैकेट रखे हुए थे। जब उन्हें खोला तो सोना मिला। पुलिस ने सोना के बारे में जानकारी की तो कार सवार न तो कोई कागज दिखा सके और न ही सोना के बारे में सही जानकारी दे सके।
बरामद सोना है 12 किलो से ज्यादा
लग्जरी गाड़ी से बरामद सोना कितना है इसकी अभी जानकारी पुलिस नहीं दे रही है। सूत्र बताते हैं कि जो सोना गाड़ी से मिला वह करीब 12 किलो है। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान यह सोना मिला है। जो ज्वेलरी के रूप में डिग्गी में बैग में रखा था। अभी इस मामले की जांच चल रही है। जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। वह जांच कर रहे हैं कितना सोना है कहां से आया यह जांच के बाद ही बताएंगे।