Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणामुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता हेमंत सांगवान...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता हेमंत सांगवान को दी शुभकामनाएं

तहलका जज्बा / संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका के कोलोराडो शहर में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विजेता हेमंत सांगवान को वर्ष 2028 ओलंपिक की लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गुरूग्राम के सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई इस मुलाकात में हेमंत के कोच हितेश देशवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हेमंत सांगवान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हरियाणा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की नीतियों का आज अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियां हो, उनमें हरियाणा के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमेशा आकर्षण का मुख्य बिंदु रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा तिरंगे का मान रखते हुए देश का मस्तक ऊंचा रखा है। उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि आगामी ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मैडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे।


झज्जर के रामनगर निवासी विजेता खिलाड़ी हेमंत सांगवान ने मुख्यमंत्री को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अमेरिका के शहर कोलोराडो में आयोजित की गई थी। जिसमें देश के 19 खिलाडिय़ों सहित विभिन्न श्रेणी में विश्वभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में उनका मुकाबला अमेरिका के खिलाड़ी रिशों सिम्स था जिसमें उन्होंने सिम्स को 4 -1 के अंतर से हराकर अंडर 19 श्रेणी में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा आयोजित

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आज राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा का आयोजन करवाया गया। यह परीक्षा प्रदेशभर में 167 परीक्षा केन्द्रों पर नकल रहित सुचारू रूप से संचालित हुई। इस परीक्षा हेतु प्रदेशभर में 48543 परीक्षार्थियों को  प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें 19125 छात्र, 29415 छात्राएं व 03 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। यह परीक्षा प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक संचालित हुई।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया परीक्षा की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए प्रत्येक जिले में जिला प्रश्न पत्र उड़न दस्ते का गठन किया गया था। इन उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा  केन्द्रों  का औचक निरीक्षण किया जहां परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्वक चल रही थी। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही थी।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब छात्र/छात्राओं का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इस योजना में चयनित हुए छात्र/छात्राओं को कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »