Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार,गोली लगने से एक बदमाश घायल

मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार,गोली लगने से एक बदमाश घायल

-दस दिन में राया पुलिस ने रेलवेकर्मी से हुई लूट का किया खुलासा

तहलका जज्बा / प्रदीप अग्रवाल
मथुरा। थाना राया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ गाँव पिलुखनी नहर पुलिया से 200 मीटर आगे ककरेटिया की तरफ थाना राया क्षेत्र में रात के समय हुई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी हसनपुर जरेलिया थाना नौहझील घायल हुआ है। जबकि करण उर्फ़ काली पुत्र एलम सिंह निवासी ग्राम गजु थाना राया व सोनू उर्फ़ सोहनवीर पुत्र धर्मवीर निवासी तेहरा थाना राया को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तीन तमंचा, दो कारतूस जिन्दा, दो खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल, लूटे हुए दो मोबाइल, एक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई है। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपनी गाड़ी मुख्य सड़क से नहर पटरी की तरह मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तेजी में होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने के इरादे से फायर किए जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अभिषेक के पैर में गोली लगी बाकी दोनों बदमाशो को मोके से पकड़ लिया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में डकैती, लूट चोरी पुलिस मुठभेड़ आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »