-आरोप काफी गंभीर, बीजेपी हाईकमान तुरंत ले उचित संज्ञान !
तहलका जज्बा / विनोद गुप्ता
अंबाला। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में दर्ज रेप के मामले में गब्बर सिंह के नाम से चर्चित कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बयान दिया। मंत्री विज ने हरियाणा में अपनी पार्टी के सरदार पर लगे आरोपों पर कहा कि बड़ौली पर लगे आरोप काफी गंभीर हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी हाई कमान इस मामले में उचित कदम उठाएगी।
‘आप’ ले रही आखिरी सांस: विज
उधर, दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इससे पहले शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर ईडी की ओर से मनी लॉन्डरिंग का केस चलेगा।
इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब केस चलेगा तो सच्चाई सामने आएगी और लोगों को पता चलेगा कि इस मामले में सच्चाई क्या है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी अब आखिरी सांसे ले रही है। उनके मुरझाए व लटके चेहरे इसका साफ इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुश्ती में पहलवान नीचे गिरा होने के बावजूद कहता है कि मैं ही जीतूंगा, मगर जो गिर चुका होता है वह गिरता ही है।
किसान आंदोलन पर भी बोले विज
खनौरी बॉर्डर पर आज 101 किसान भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. इस पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार इस पर पूरी नजर रख रही है और हमारे काबिल मुख्यमंत्री हर एक गतिविधि पर ध्यान दे रहे हैं। जो भी इस मामले में आवश्यक होगा, वह जरूर करेंगे।
मनमोहन को प्रधानमंत्री रहते कांग्रेस ने नहीं करने दिया काम : विज
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के नए भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखने पर उपजे विवाद पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री रहते हुए भी कांग्रेस ने काम नहीं करने दिया। उनकी सारी शक्तियों, स्वतंत्रता व बुद्धिमता पर इन्होंने अंकुश लगाकर रखा। ऐसे में इनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती।