– मैन ऑफ द मैच प्रशांत चौधरी व फाइटर ऑफ द मैच यथार्थ मेहता रहे
– विजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल देकर किया गया सम्मानित
तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। द्वितीय अंडर-14 नेक्स्ट्रा कप नेक्स्ट्रा क्रिकेट ग्राउंड रेवाड़ी पर खेला गया। यह मैच कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। फाइनल मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया। यह मैच 35 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 72 रन का लक्ष्य दिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन लोहान ने 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए और विराट बालियां ने 54 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफान मंसूरी ने 5.4 ओवर में 2 मेडन 17 रन देकर 3 विकेट, महकार सिंह, प्रियांश चौधरी ने 2-2 विकेट, प्रिंस मजोका, ओम नेगी और से शिवम ने 1-1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 21.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गर्व गणेश ने 28 गेंद पर 6 चौके मदद से 28 रन बनाए। कण्व कटारिया ने 27 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यथार्थ मेहता ने 6 ओवर 1 मेडन 20 रन देकर 3 विकेट, सुप्रीत यादव और एकार्थ सिरोही ने 1-1 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच प्रशांत चौधरी व फाइटर ऑफ द मैच यथार्थ मेहता को घोषित किया गया।
क्वार्टर फाइनल में टीएनएम ने जेपी को 8 विकेट से हराया
फरीदाबाद। इवांका स्पोर्ट्स कप आठवीं ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 दिन रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच टी.एन.एम क्रिकेट अकादमी और जे.पी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। क्वार्टर फाइनल मैच मैं टी.एन.एम क्रिकेट अकादमी ने जे.पी क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और टी.एन.एम क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जे.पी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रन का लक्ष्य दिया। जे.पी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चरण सिंह बघेल ने 46 गेंद पर 3 चौके की मदद से 26 रन बनाए और आयुष ने 59 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 16 रन बनाए। टी.एन.एम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विहान बिश्नोई ने 8 ओवर में 1 मेडल 21 रन देकर 3 विकेट, दर्श यादव, संजोग पाल ने 2-2 विकेट, दैविक तिवारी और शिवम ने 1-1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टी.एन.एम क्रिकेट अकादमी ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर जीत हासिल की। टी.एन.एम क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए राज्यवर्धन यादव ने 46 गेंद पर 7 चौके, 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। आयुष गुप्ता ने 34 गेंदों में 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए। जे. पी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते परमेश अत्री और प्रखर शुक्ला ने 1–1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच विहान बिश्नोई व फाइटर ऑफ द मैच परमेश अत्री को घोषित किया गया।