तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। सत्यवीर धनखड़ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में वीर बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने आज वीर बाल दिवस मनाया। इसके अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण में कुमारी शालू को प्रथम स्थान, कविता में कुमारी शिवानी को प्रथम पुरस्कार, निशा को द्वितीय पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी पूजा प्रथम, मीनू द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही । विद्यालय प्रभारी डॉ.वीरेंद्र सिंह द्वारा सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा इस अवसर पर राजबाला, राजेश कुमारी, नीरज, सुषमा, कुमारी कंचन, समय सिंह, आसाराम भी मौजूद रहे ।