तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद।राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16 ए में बुधवार को जिला निर्वाचन विभाग के कार्यक्रम समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन विषय पर जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें फरीदाबाद जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया । विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से वोट के माध्यम एवं वोट प्रक्रिया को रंगों से सजाया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय डा. सुनिधि ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रहा है । इसी कड़ी में आज जिला स्तरीय रंगौली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है । जिसमें डीएवी कॉलेज की छात्रा सुहानी ने प्रथम स्थान तथा महिला महाविद्यालय की छा़त्रा त्रिशला ने द्वितीय एवं सुष्मा स्वराज महाविद्यालय की छात्रा मंजू ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का संयोजन महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा नीलम रानी के सानिध्य में हुआ। वहीं निर्णायक मंडल की भूमिका जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्या व डा. पारूल राना, बलराम आर्य ने अदा की ।