Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादराज्यमंत्री राजेश नागर का लकड़पुर गांव में हुआ जोरदार स्वागत

राज्यमंत्री राजेश नागर का लकड़पुर गांव में हुआ जोरदार स्वागत

-राज्य मंत्री राजेश नगर व सांसद कवर सिंह तंवर को ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाई

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर और उत्तर प्रदेश अमरोहा के सांसद कंवर सिंह तवंर का लकड़पुर गांव में निर्वतमान पार्षद एवं भाजपा नेता जितेन्द्र भड़ाना ( जित्ते भाई ) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सहमल सिंह बिधूड़ी (चेयरमैन,एसबी ट्रांसपोर्ट ) भी मुख्य रूप से मौजूद थे। जैसे ही राज्यमंत्री और सांसद का काफिला गांव में पहुंचा गांव वालों ने राजेश नागर जिन्दाबाद,कवर सिंह तंवर जिन्दाबाद के नारे लगाकर और पुष्प वर्षा करके दोनो लोकप्रिय नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने गांव के मौजिज लोगों के साथ मिलकर दोनों नेताओं का शॉल ओढ़ाकर व पगड़ी बांधकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) वाकई में जमीन से जुड़े नेता है और निर्वतमान पार्षद के पद पर रहते हुए उन्होंने हमेशा जनता के भलाई और विकास के बारे में सोचा। मेरा मानना है कि ऐसे नेता खूब तरक्की करते है। इस मौके पर कवर सिंह तंवर ने कहा कि जितेन्द्र भड़ाना के बारे में सुना तो बहुत था लेकिन इतनी भारी भीड़ देखकर लगता है कि जनता उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने को सदैव तैयार है। इस अवसर पर जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने कहा कि जनता ने हमेशा मुझे प्यार और आर्शीवाद दिया है तभी तो वह पार्षद बने ताकि में उनकी तन,मन और धन से सेवा कर सकूं। उन्होनें कहा कि राजेश नागर मेरे मार्गदर्शक बनकर आए हैं। मैं उनकी ऊगली पकडक़र राजनीति में और आगे बढ़ुगा ताकि मेरा वार्ड विकसित और खुशहर बन सके। इस मौके पर जगबीर भड़ाना, संजीव भड़ाना, विजय सरपंच, सुभी भाई, सतेंद्र भड़ाना, वेद भड़ाना, भोले भगत ऋषिपाल भड़ाना, ओमपाल भड़ाना, रामगोपाल भड़ाना, अजय ठाकुर, रामपाल, अशोक चौधरी, नरेंद्र भड़ाना, रूपाराम, सतीश भड़ाना, रोहित सिंह, करतार सिंह, हरीश भाटी, राजवीर प्रधान ( नंदा वाले ), बदन सिंह, पूरन भड़ाना, रितिक भड़ाना, हर्ष भड़ाना, निक्षय भदाना इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »