तहलका जज्बा / संवाददाता
चंडीगढ। पत्रकारों के लिए कैशलेस इलाज की घोषणा तथा ग्रुप हाउसिंग की मांग पूरा किए जाने पर मीडिया वेलबींग एसोसिएशन उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धऱणी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से बहुत जल्द राज्य स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया जाएगा। धरणी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों को कभी भी कोई दिक्कत आई या मीडिया वेलबींग एसोसिएशन ने जब भी श्री खुल्लर से मुलाकात की तो उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से उस समस्या का हल निकाला। धरणी ने मांग की पूर्व पी डब्ल्यू डॉ मंत्री द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिली आवासीय के बढ़ाए हुए किराए को तुरंत वापस लिया जाए।गौरतलब है कि पूर्व मनोहर पार्ट दो में तत्कालीन पी डब्ल्यू डी मंत्री द्वारा चंडीगढ़ में कार्यरत इसे पत्रकारों जिनके पास सरकारी आवास का किराया बढ़ा दिया गया था। तब 1000 रुपए प्रति माह किराया था,जो बड़ा कर 2500 रुपए कर दिया गया जो 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
चंद्रशेखर धरणी ने मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि इस मांग को पूरा करवाने में उनकी भूमिका भी सकारात्मक और पत्रकार हितैषी रही है। धऱणी ने कहा कि हरियाणा लोक संपर्क विभाग के प्रबंध निदेशक केएम पांडूरंग और चंडीगढ़ के गृह सचिव हरियाणा कैडर के आईएएस मंदीप सिंह बराड़ (पूर्व डीजीआईपीआर हरियाणा) से जल्द ही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिलकर इस कार्य को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करेंगे। संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने निजी कोष से कई पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों में मदद कर चुकी है। बीमार होने कि स्थिति में संस्था पत्रकारों की आर्थिक मदद करने क़ो लेकर भी सदा अग्रिम रही है।
संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने इन कल्याणकारी फैसले के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का भी खुले दिल से आभार व्यक्त किया है। धरणी ने कहा कि खुल्लर जहां एक बेहद कूटनीतिक-अनुभवी और कुशल नेतृत्व के अधिकारी हैं, वहीं उनके नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के कार्य किये गए हैं। भ्रष्टाचार को काफी हद तक कम करने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा बेहद ईमानदार बेहद कर्तव्यनिष्ठ और सजग अधिकारी राजेश खुल्लर को जाता है। पत्रकारों के लिए जिस प्रकार से पत्रकारों के लिए उन्होंने नीतियों और योजनाएं बनाई है पत्रकार वर्ग सदैव आपका आभारी रहेगा।