- वृक्षों के बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती: राकेश त्यागी
तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। एक पेड़ मां के नाम, फरीदाबाद में अभियान जारी है। इसके तहत सेक्टर-59 गाँव जाजरू इंडस्ट्रियल एरिया शहीद सिंह पार्क में लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई, जिला लघु उद्योग भारती फरीदाबाद और भारत विकास परिषद् के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राकेश त्यागी सहप्रांत कार्यवाह, हरियाणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मनोज रूंगटा हरियाणा प्रान्त महासचिव और योगेश कुमार बंसल डायरेक्टर-जीएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटिड उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरुण बजाज राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, लघु उद्योग भारती एवं हरियाणा सह प्रभारी, लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई के प्रेसिडेंट अशोक चौधरी, महासचिव श्रीकांत दमानी, गुलशन सिंघल लूब उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ ,कोषाध्यक्ष मनोज बंसल,जिला लघु उद्योग भारती फरीदाबाद से महासचिव अमृतपाल सिंह कोचर, गाँव जाजरू से मुख्य रूप से हरीराम डागर सहित सभी का पहुँचने पर लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे राकेश त्यागी सह प्रान्त कार्यवाह, हरियाणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, और योगेश कुमार बंसल डायरेक्टर -जीएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटिड का शॉल ओढ़ाकर व प्लांटर देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राकेश त्यागी सह प्रान्त कार्यवाह ,हरियाणा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सृष्टि, प्रकृति और पर्यावरण व जीवों को जीने के लिए जिस हवा,पानी,खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है,वो सिर्फ पेड़ पौधों की देन है। उन्होंने कहा की वृक्षों के बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा की विशेष अवसरों पर पौधारोपण अभियान समय समय पर चलाना चाहिए और पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए।
योगेश कुमार बंसल डायरेक्टर -जीएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटिड ने कहा की प्राकृतिक ने हमें जीवन निर्वहन के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं उनमें से प्रकृति द्वारा दिया गया पेड़-पौधा अनमोल उपहार है. इसलिए इसका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व बनता है। लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई के प्रेसिडेंट अशोक चौधरी ने कहा की आज के इस पर्यावरण सुधार के अभियान के अंतर्गत आज पीपल ,नीम के सबसे ज्यादा पेड़ लगाए गए है। इसके आलावा कुछ पेड़ फलों के भी लगायें गए है। आज जो पेड़ लगाए गए है उनकी देखभाल तो हम करेंगे ही इसके साथ ही लघु उद्योग भारती इस पार्ककी देखभाल के लिए माली रखने की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी। और आने वाले दिनों में ऐसे अभियान चलते रहेंगे।
अरुण बजाज राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ,लघु उद्योग भारती एवं हरियाणा सह प्रभारी ने कहा की सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के अभियानों से न केवल पर्यावरण में सुधार होता है बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है। इस समय मानसून चल रहा है ऐसे में सभी फरीदाबाद अपने परिवार के साथ एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे ,फरीदाबाद स्वच्छ होगा और पर्यावरण में सुधार के साथ ही शहर खूबसूरत बनेगा। कार्यक्रम के अंत में गाँव जाजरू की सरदारी जगत डागर , कृष्ण डागर ,घनश्याम मास्टर और अमरचंद डागर ने मुख्यतिथियों का शहीद भगत सिंह का मेमेंटो देकर स्वागत किया।