तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की बैठक सेक्टर-10 कार्यालय में चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने बताया कि 11 जनवरी को सेक्टर-10 में होने वाले लाडली लोहड़ी उत्सव में बेटियां गिद्दे व भंगड़े पा के धमाल करेंगी व कुछ बेटियाँ पंजाबी गीतों से लोगों को लोहड़ी का महत्व बतायेंगी। उन्होंने कहा कि बेटियों के नाम से मनाने वाले इस लोहड़ी उत्सव से समाज को बेटियों के महत्व का संदेश दिया जायेगा। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि अभी हाल ही में सरकार में बताया कि प्रदेश ने लिंगानुपात घट रहा है जोकि चिंता का विषय है। इसलिये हम लाडली लोहड़ी उत्सव के जरिये समाज को कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर अपराधों को रोकने का संदेश देंगे कि बेटियाँ ही संसार की जननी है और बेटियों के जन्म को धूमधाम से मनाने पर भगवान खुश होते हैं और उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है।
महिला चेयरमैन शीतल लूथरा ने कहा कि भगवान जिस घर से बहुत खुश होते हैं। वह उस घर में स्वमं बेटी बनकर जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने आज से 18 वर्ष पूर्व लाडली लोहड़ी उत्सव के माध्यम से बेटियों की लोहड़ी मनानी शुरू की थी, तब से देश के कई घरों में बेटियों के जन्म पर भी लोहड़ी मनाने की प्रथा आरम्भ हो गई है।