तहलका जज्बा / ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को विकास नगर की सड़क अचानक 10 फीट तक धंस गई। इससे वहां पर 20 फीट लंबा और फीट मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया। सेक्टर-6 पीएनबी बैंक के सामने यह घटना हुई हैं। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। हालांकि इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। आसपास के घरों और दुकानदारों में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सड़क बार-बार धंस जाती है। कई बार मामले की शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कुछ महीने पहले भी यह सड़क धंसी थी, तब लगभग 10 फीट का गड्ढा हो गया था।
सड़क धंसने की सूचना पर पहुंचे नगर आयुक्त
विकास नगर में सड़क धंसने की सूचना पर लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त पहुंचे। इनके साथ निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे। सड़क को दुरुस्त कराने के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है।
दो किलोमीटर तक सड़क खराब
विकास नगर में करीब दो किलोमीटर तक की सड़क खराब है। मार्च को सेक्टर-4 की सड़क धंस गई थी। तब सीवर के पाइप लाइन में लीकेज मिला था। जांच रिपोर्ट में पता चला था कि यहां दो किलोमीटर तक की अंदर की पाइप खराब हो गई है। ऐसे में उसकी वजह से कभी भी कहीं भी लीकेज हो सकता है।
पीडब्ल्यूडी लगा चुका है नगर निगम पर आरोप
विकास नगर की सड़क को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग ने कहा था कि सीवर लाइन डालते समय 100 फीसदी मानक का पालन नहीं किया गया। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि यहां जो सीवर लाइन बिछी है, उसमें तेज रिसाव होता है। इससे सड़क खोखली हो गई है।