तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
बल्लभगढ़। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने रविवार को प्रेम नगर और हरि बिहार की लगभग 25 आरएमसी सड़कों के कार्य का शुरू करवाया। इस कार्य में लगभग एक करोड़ 37 लाख की लागत आएगी। इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव जल्द होने जा रहे हैं। उन्होंने जनता से की अपील करते हुए कहा कि कमल के फूल का निशान लेकर आपके बीच भाजपा पार्षद प्रत्याशी आए, तो विकास को देखते हुए अपना मत रूपी आशीर्वाद दे देना। उसके बाद ट्रिपल इंजन की सरकार तेज गति से विकास करेगी। उन्होंने जनता से कहा कि बल्लभगढ़ में थानों चौकियों को नहीं बिकने दूंगा, अवैध कब्जा करने वालों और बहन बेटियां की तरफ आंख उठाने वालो को जेल के अंदर कराऊँगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने मंच से कहा कि वे बल्लभगढ़ की जनता से किए गए वादों को 2027 तक पूरा करेंगे, कोई काम बाकी नहीं रहेगा।
इस मोके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, कार्यकारी अभियंता नगर निगम ओपी कर्दम, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, पारस जैन, लखन बेनीवाल, जय प्रकाश मास्टर, बुद्धा सैनी, जितेन्द्र बंसल, पवन सैनी, शिवप्रसाद गौड़, उमेश शर्मा, अमर सिंह नंबरदार सहित कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।