Friday, January 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाशहीदों के त्याग और सम्मान के प्रति हमारी गंभीरता जरूरी: चेयरपर्सन

शहीदों के त्याग और सम्मान के प्रति हमारी गंभीरता जरूरी: चेयरपर्सन

तहलका जज्बा / रमेश ढाका
भट्टू कलां। सैनिक अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैं इसलिए वे हमारा गौरव हैं। पीलीमंदोरी गांव की धरती तीन-तीन शहीदों के कारण हम सबके लिए पूजनीय है। यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन सुभाष खीचड़ ने आज गांव पीलीमंदोरी में शहीद मनोज दहिया के दूसरे शहादत दिवस पर गांव पीली मंदोरी के तीनों शहीदों ( शहीद जगदीश कड़वासरा, शहीद मनोज दहिया, शहीद विकास राड़) के सामूहिक स्मारक अनावरण समारोह और देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। अनावरण के समय तीनों शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे। स्मारक अनावरण से पूर्व गांव में युवाओं ने डीजे, बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ शहीद परिवारों का शौर्य प्रदर्शित करते हुए एक तिरंगा यात्रा भी निकाली। इसके बाद गांव के खेल स्टेडियम में शहीद स्मारक अनावरण कार्यक्रम में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत चेयरपर्सन ने कहा कि शहीद हमारे देश की धरोहर हैं। गौरव सैनानियों के कारण हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को देश सेवा के लिए प्रेरित करें। यह अत्यन्त संवेदनशील कदम है जिसे हम सभी को मिलकर बढ़ाना चाहिए। आज हमारे युवाओं में हम नशा और डिजिटल क्रांति के कारण भटकाव की स्थिति महसूस कर रहे हैं। इस चुनौती से हम सभी ने मिलकर निपटना होगा। पीली मंदोरी गांव वीर सैनिकों के कारण देश के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सामाजिक चेतना के तौर पर भी बेहद जागरूक गांव है। इसलिए गांव की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को साथ  जोड़कर उनमें भी अपने जैसी ही चेतना पैदा करें। चेयरपर्सन ने गांव के लोगों का देशभक्ति से जुड़ाव देखकर उन्हें प्रणाम करते हुए कहा कि ये सद्भाव सदैव आप लोगों में बना रहे और आप लोग गांव को इस तरह विकसित बनाने में योगदान करते रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन अमर शहीद संगठन एवं गौरव सैनिक संगठन ने किया। इस अवसर पर जिप चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खीचड़, पीलीमंदोरी सरपंच धर्मबीर गोरछिया, जिला पार्षद प्रतिनिधि भाल सिंह, कैप्टन राकेश ढाका, घनश्याम सिंह, पंच सुरेश कुमार, सपना रानी, नम्बरदार भरतलाल, श्रवण नम्बरदार, पूर्व पंच मोहर सिंह, राज गोदारा, पवन गोदारा, सोनू, सज्जन सोनी, सतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »