तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। पुलिस के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी क्रम में थाना ओल्ड, पुलिस चौकी सेक्टर-19 व सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर 19 में पुलिस-पब्लिक कोआर्डिनेशन गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में स्थानीय आरडब्लूए के पदाधिकारी, मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों को साझा किया। सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, और नए आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
नागरिकों को अवैध नशे के कारोबार, साइबर अपराध से बचाव और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। स्थानीय क्षेत्र को अपराध मुक्त, नशा मुक्त और सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया गया। प्राप्त सुझावों को नोट किया गया और संबंधित अधिकारियों को उन पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सभी को यह आश्वासन दिया गया कि पुलिस विभाग नागरिकों द्वारा दिए गए हर सुझाव पर उचित कदम उठाएगा। सभी उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे पुलिस के साथ मिलकर अपने क्षेत्र और फरीदाबाद को अपराध मुक्त, नशा मुक्त, और सड़क दुर्घटना मुक्त बनाएंगे। फरीदाबाद पुलिस हमेशा नागरिकों के सहयोग और सुरक्षा के लिए तत्पर है। सभी से अपील है कि वे नशे और अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या समस्या की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।