तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार कर 10 हजार नकदी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना एसजीएम नगर में डा.रुचिका गर्ग ने दी शिकायत में बताया कि वह सिविल अस्पताल के एमओ में चर्म रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है। उसने बताया 30 अक्टूबर को मैं जब मरीज देख रही थी, उसी समय किसी काम से कमरा न.17 में जाना पडा। उस समय उनका पर्स टेबल पर ही रखा था, जब वापस आई, तो उसका पर्स नहीं मिला, कोई चोरी करके ले गया। पीड़िता के पर्स में 10 हजार रुपए तथा जरूरी कागजात थे।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने आरोपी अजीत वासी गांव अमोली जिला कुलाशु उत्तराखंड हाल एसजीएम नगर फरीदाबाद को बड़खल झील चौक से पर्स सहित गिरफ्तार किया है। जिससे 10 हजार की नगदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और मजदूरी का काम करता है। आपराधिक रिकार्ड के अनुसार पूर्व में आरोपी पर चोरी के दो मामले भी फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।