Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामसीएम नायब सैनी ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में 19 शिकायतों का...

सीएम नायब सैनी ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में 19 शिकायतों का किया निपटारा

तहलका जज्बा / गीतिका
गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 23 मामलों को पेश किया गया, जिनमें से 19 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों और स्वच्छता अभियानों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।

जल्द होंगे नगर निगम चुनाव: सीएम
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार नगर निगम चुनाव जल्दी कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही, उन्होंने अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “अपराधी या तो अस्पताल में हैं या फिर जेल में।” मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया।

गुरुग्राम के कायाकल्प का वादा
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे अभियानों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के प्रयास तेज गति से जारी रहेंगे।

राजनीतिक हमला: विपक्षी पार्टियों पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें “फ्लॉप पार्टियां” करार दिया। उन्होंने दावा किया कि जनता अब इनके झूठे वादों को समझ चुकी है और जल्द ही दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »