Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादसुशासन का अर्थ है सरकार में कोई जाति संप्रदाय का भेदभाव न...

सुशासन का अर्थ है सरकार में कोई जाति संप्रदाय का भेदभाव न हो: कृष्ण पाल गुर्जर

– उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों का केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया सम्मान

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। देश में नागरिकों को घर बैठे पारदर्शिता के साथ समय रहते सभी सुविधाएं मिल रही है और लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है, यही सुशासन है। यह बात केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कही। वे बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। जिला प्रशासन की ओर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा व चेयरमैन जिला परिषद विजय सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत व अभिनंदन किया।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज दो महान विभूतियों महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भूतपूर्व  प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 23 दिसंबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों महान विभूतियों को भारत रत्न से अलंकृत किया था। इसी दिन यह तय किया गया था कि हर वर्ष 25 दिसंबर को दोनों महान विभूतियों के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी सकारात्मक विचारधारा को हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन तो अनेक बार हुए हैं कई सरकार आई और गई हैं लेकिन जब से देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तो इस सरकार के नेतृत्व में ईमानदारी के साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। नौकरियों में पारदर्शिता, ट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिता, घर बैठे ही सारी सुविधाओं को प्राप्त आज किया जा रहा है। नौकरी के लिए बिना किसी भेदभाव के सबको सामान अवसर प्राप्त हो रहे है। आज देश का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। मोदी जी ने कहा था न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन यह सुशासन का असली रूप है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश में जो परिवर्तन आया है हम सब उसके साक्षी हैं। हर क्षेत्र में देश सबके सहयोग से आगे बढ़ रहा है।

जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, डिप्टी सीईओ जिला परिषद परमेन्दर सिंह, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, डीआईओ विपिन गोयल, नायब तहसीलदार धौज प्रतीक, जीएम डीआईसी सचिन, अकाउंट अधिकारी जिला परिषद विपिन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार के लिए एफसीपी भूदेव सिंह, डीईओ डीसी ऑफिस प्रवीण, असिस्टेंट डीसी ऑफिस मुकेश कुमार, रीडर डीसी ऑफिस राजेश कुमार, क्लर्क डीसी ऑफिस भूपेंद्र कुमार वर्मा, जेबीटी आनंद कुमार, इलेक्शन ऑफिस बड़खल से कृष्ण चंद राय, इलेक्शन ऑफिस से हरमीत, इलेक्शन ऑफिस पृथला नितिन, इलेक्शन ऑफिस से तिलकराज, डीईओ इलेक्शन ऑफिस पवन पाहवा, क्लर्क इलेक्शन ऑफिस रोहित, इलेक्शन ऑफिस तिगांव से रवि सिंह, सीटीएम ऑफिस से अमित कुमार, एनआईसी से तरुण कुमार, एसडीएम ऑफिस बड़खल से तरुण सैनी, एनआईसी से मनवीर सिंह, आरटीए से प्रवीण को सम्मान दिया गया। वहीं  तृतीय पुरस्कार से डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से उपेंद्र सिंह, डीईओ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संजीव नागर, एमसी प्रेमचंद, एमसी क्लर्क जय, एमसी डीईओ पुरषोत्तम , एमसी स्टेनो सुनील, एफएमडीए आईटी से नीरज एयर आशीष, एसडीएम ऑफिस फरीदाबाद से अंजना, एडीसी ऑफिस से इमरान खान और एडीसी ऑफिस से एपीओ जय सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल अभिषेक जोरवाल सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »