तहलका जज्बा / करन सूद
फरीदाबाद। गांव गढ़खेड़ा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। यह कैम्प डॉक्टर सूरज प्रकाश केंद्र के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें सूरज प्रकाश केंद्र के डॉक्टर भारत और उनकी चिकित्सकीय टीम के द्वारा 200 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क चिकित्सा शिविर में ब्लड जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों के टेस्ट सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज किया गया। गांव के करीब 75 लोगों ने बीपी शुगर की जांच भी करवाई। डॉक्टर भारत ने मरीजों को बीमारी अनुसार इलाज करवाने के लिए अस्पताल विजिट करने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी मरीजों को दी गई। डॉक्टर भारत ने बताया कि इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में होने से असहाय व गरीब लोग जोकि शहर जाकर अपना इलाज नही करवा पाते हैं, शिविर के माध्यम से उनका स्वास्थ्य का उचित देखभाल आसानी से हो पाता है। इसी लिए यहां के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है, इससे समाज को एक मैसेज देने का काम किया गया है। बहुत सारे लोग बीमार होने के बाद भी प्रारम्भिक स्टेज में अपनी इलाज नहीं करवा पाते है और जिसके कारण अत्यधिक रोग ग्रस्त हो जाते हैं। अस्पताल के मार्केटिंग के मैनेजर कपिल ठाकुर ने हमें बताया कि डॉक्टर सूरज प्रकाश केंद्र एक ऐसा अस्पताल है जो आस पास के क्षेत्र में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समय समय पर शिविर के माध्यम से फ्री स्वास्थ्य सेवाएं देता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में सूरज प्रकाश अस्पताल हमेशा अग्रणी रहा है। जिनके पास बीपीएल के कार्ड होते हैं, उन फैमिली के फ्री कैटरेक्ट की सर्जरी की जाती है।