Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादहरियाणा किकबॉक्सिंग संघ का रजत जयंती उत्सव संपन्न

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ का रजत जयंती उत्सव संपन्न

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ का ‘रजत जयंती उत्सव’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण,आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि वाईस चेयरमैन-वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ सोनल गोयल आईएएस एवं जे.सी.बोस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.एस.के.तोमर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एकॉर्ड सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल फरीदाबाद के चेयरमैन डॉ.युवराज कुमार, अग्रवाल कॉलेज बलभगढ़ के पूर्व प्रिंसिपल डॉ.कृष्ण कांत गुप्ता, वर्तमान प्रिंसिपल डॉ.संजीव कुमार गुप्ता, एवं हरियाणा ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी सदस्य राजकमल ढांडा एवं अन्य अतिथियों में अमृता हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम गणपति, भारत विकास परिषद के शव शाखा के अध्यक्ष मनीष मित्तल, रमेश बंसल, सुरेंद्र कौशिक, एस.के.मित्तल, तुषार मंगला एवं मनमोहन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में किक बॉक्सिंग खेल की शुरुआत वर्ष 1999 में इसका प्रदेश स्तर का संगठन बनाकर की गई थी और यह गर्व का विषय है की अब इसको सफलतम 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। आनंद मोहन शरण ने कहा कि इन 25 वर्षों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग में अनेकों उपलब्धि हासिल की हैं, श्री शरण ने अपने 25 वर्षों के ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ कार्यकाल एवं इसकी शुरुआत के पहलू को भी याद किया।

सोनल गोयल आईऐएस ने अपने सम्बोधन में कहा की युवाओं के यह एक बेहतरीन खेल हैं, इस खेल के माध्यम से फिज़िकल फिटनेस एवं आत्म रक्षा आसानी से की जा सकती है। श्रीमती गोयल ने सभी को अपनी शुभकामनायें दी। इस रजत जयंती कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रदेश के वर्ष 2024-25 के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में भाग लेकर उत्कृष्टप्रदर्शन करने वाले लगभग 150 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले खिलाडियों में सुश्री सौम्या भारद्वाज, रिद्धिमा कौशिक, साँची कीना, विधिका कौशिक, देवांश सेहरावत, श्रद्धा रंगढ़, मनीषा देवी, सुधीर सक्सेना, अर्चित बंसल, सागर, रोहित खान एवं मधु कुमारी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »