तहलका जज्बा / अनीश कौशिक
पानीपत। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को होगे, जिले में चुनाव के लिए 9 बूथ बनाए गए है, चुनाव को शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए चुनाव के आरओ एवं एसडीएम पानीपत ब्रह्म प्रकाश ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में आरओ ने निर्देश दिए कि चुनाव को पारदर्शिता व निष्पक्ष कराने हम सब की जिम्मेवारी है, सभी को लगन व ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जहां भी जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगे वह उसे निष्ठापूर्वक निभाए। किसी भी कर्मचारी को कोई दिक्कत आए वह तुरंत बात करे। इस अवसर पर योगेश कुमार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।