तहलका जज्बा / विकास संडवा
तोशाम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकुला में आयोजित कार्यक्रम से पूरे प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रूपये की धनराशि की लागत से बने इंडोर जिम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किए। इनमें तोशाम हलके में तोशाम, खानक, संडवा व लेघा हेतवान के इंडोर जिम भी शामिल रहे। चारों इंडोर जिम पर एक करोड़ से भी अधिक की राशि खर्च हुई है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला व बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के प्रतिनिधि के तौर पर चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, खानक में मास्टर आत्माराम, संडवा में पंचायत समिति वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास और लेघा हेतवान में शीशराम चैयरमैन उपस्थित रहे। एडवोकेट हरिसिंह सांगवान ने बताया कि इन इंडोर जिम में विभिन्न प्रकार की मशीनें लगाई गई है, जिससे यहां के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए जिम काफी लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि तोशाम, संडवा, खानक व लेघा हेतवान में एक करोड़ से भी अधिक की लागत से इंडोर जिम बनाए गए हैं। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी का आभार व्यक्त करते हैं। संडवा के सरपंच कृष्ण जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में शहर व गांव स्तर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर खेल का वातावरण तैयार किया है, जिसके फलस्वरूप हरियाणा के खिलाडी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करके प्रदेश व देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज खेलों के प्रति हरियाणा के युवाओं का रूझान केंद्र व राज्य सरकार की खेल नीतियों के परिणाम स्वरूप बढ़ा है। वही बीडीसी वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास ने संडवा पहुंच कर जिम का उद्घाटन किया और कहा हम लगभग 5 लाख की ओपन जिम भी सबसे पहले गांव संडवा में लगाने का कार्य करेंगे वही ग्रामीणों ने वाइस चेयरमैन से गांव के खेल स्टेडियम में एक टंकी बनवाने की मांग की तो सुनील भारीवास ने कहा स्टेडियम में पानी की समस्या नहीं होगी हम जल्द ही एक पानी की टंकी भी बनवाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर पंचायत विभाग के जेई बहादुर सिंह पटवारी नवीन, सुखबीर चेयरमैन, महेंद्र ठेकेदार, पवन संडवा, भीम संडवा, रामचंद्र शेरावत, राकेश कालीरमन, उमराव कालीरमन, निक्कू कोच, सतीश कालीरमन, बीडीसी मोतीलाल शर्मा, सज्जन संडवा, सुखबीर संडवा सौमवीर पंच आदि मौजूद थे।