तहलका जज्बा / ब्यूरो
हसनपुर। अमरोहा में हसनपुर-गजरौला मार्ग पर मंगलवार को घने कोहरे के चलते स्कूली बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी, स्कूल बस चालक और पांच बच्चे सहित कुल नौ लोग घायल हो गए।
बच्चों से भरी थी स्कूली बस
यह हादसा मनौटा पुल के पास हुआ, जब सिहाली जागीर स्थित लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी की बस बच्चों को लेकर आगापुर जा रही थी। घने कोहरे के कारण बस का सामना हसनपुर से आ रही कार से हो गया। बस में 17 बच्चे सवार थे, जिनमें से पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसे में कार सवार अमरजीत सिंह सिरोही, उनकी पत्नी निधि और मां क्रांति घायल हो गए। अमरजीत चंदौसी निवासी आर्मी जवान हैं और परिवार के साथ दवाई लेने जा रहे थे। भिड़ंत के बाद स्कूली बस में बच्चों की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर
डॉक्टरों ने कार सवार अमरजीत सिंह, पत्नी निधि, मां क्रांति और स्कूल बस चालक अकरम की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, बच्चों में रिफा, अलीशा, हरीशवा, आरान और सुभान को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
मनौटा चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार नागर ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य कराया गया। अब तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घना कोहरा हादसे का मुख्य कारण रहा, जिससे दोनों वाहनों के चालकों को सामने कुछ नजर नहीं आया।