दादी की चेन बचाने के लिए चोर से टकरा गयी 10 साल की पोती

महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी नगर की मॉडल कॉलोनी में चेन स्नैचिंग की कोशिश की गयी

दादी की चेन बचाने के लिए चोर से टकरा गयी 10 साल की पोती

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी 

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी नगर की मॉडल कॉलोनी में चेन स्नैचिंग की कोशिश की गयी। चेन स्नैचर स्कूटी पर सवार था और बुजुर्ग महिला की चेन खींचने की कोशिश कर रहा था पर इस दौरान उसकी पोती भी वहीं मौजूद थी जिसने ऐसा होने नहीं दिया और चेन स्नैचर के मुँह पर लगातार थप्पड़ बजाए। 

चेन स्नैचर घबरा गया और स्कूटी पर भाग निकला। हैरानी की बात तो यह है की दादी और पोती दोनों ने ही चेन स्नैचर का डटकर सामना किया और तक पीछे नहीं हटी जब तक वह भाग न गया। बच्ची की बहुदारी से सब दंग रह गए हालाँकि इस दौरान बुजुर्ग महिला को थोड़ी बहुत चोट भी आयी है। 

बताया जा रहा है की रात 8 बजे के करीब बुजुर्ग महिला अपनी दोनों पोतियों के साथ वापिस घर जा रही थी और फिर तब ही एक स्कूटी चालक जिसने हेलमेट पहन रखा था उसने बुजुर्ग महिला से चेन खींचने की कोशिश करी पर महिला के बचाव के लिए उसकी पोती ने आरोपी को खूब थप्पड़ जड़े हालांकि वह फरार होने में कामयाब रहा। मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है, पुलिस मामले की जानकारी में जुट चुकी है और आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रही है।