पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चले 15 बुलडोजर, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार की राजधानी पटना में अवैध मकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाए जा रहे है।

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चले 15 बुलडोजर, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अवैध मकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाए जा रहे है। प्रशासन की इस कार्रवाई के कारण मौके पर तनावपूर्ण स्थिति है, आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए है, ऐसे में यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दीघा के नेपाली नगर और राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर 70 अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। तोड़फोड़ दस्ता सुबह करीब 15 बुलडोजर लेकर नेपाली नगर और राजीव नगर इलाके में पहुंचा और आवास बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। जिसे लेकर लोगों ने विरोध करना  शुरू कर दिया। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए हैं। राजीव नगर में मकान तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल किया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से मौके पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। आक्रोषित लोग सड़कों पर उतर गए और पुलिस पर पथराव किया है, इससे एक दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग की है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रशासन की टीम बुलडोजर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन ले रही है। डीसीएलआर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

रविवार सुबह प्रशासन की टीम करीब 15 बुलडोजर लेकर नेपाली नगर और राजीव नगर इलाके में पहुंची। यहां आवास बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। लोगों में भारी आक्रोष है। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए हैं। कुछ जगहों पर पथराव की भी खबर सामने आई है।