उ. कोरिया में अज्ञात बुखार के 17,400 मामले, 21 की मौत

उत्तर कोरिया ने अज्ञात बुखार के 17,400 नए मामले दर्ज किए हैं और इसके कारण 21 लोगों की मौत हुई है।

उ. कोरिया में अज्ञात बुखार के 17,400 मामले, 21 की मौत

प्योंगयांग, 14 मई (वार्ता /स्पूतनिक) उत्तर कोरिया ने अज्ञात बुखार के 17,400 नए मामले दर्ज किए हैं और इसके कारण 21 लोगों की मौत हुई है।

उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार देश में इस बुखार से अब तक 520,000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।