कुलगाम में 2 आतंकियों ने किया सरेंडर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया है।

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि कुलगाम के हादीगाम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में शामिल दो आतंकवादी अपने घरवालों की अपील और पुलिस के कहे जाने पर आत्मसमर्पण किया। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
दरसल जब सुरक्षाबलों को पता चला कि छिपे हुए दोनों आतंकी स्थानीय हैं तो उन्होंने दोनों को कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। आतंकियों ने हथियार न डाल सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी रखी। इसी बीच सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया और उन्हें अपने बच्चों को हथियार छोड़ने को मनाने के लिए कहा।
परिजनों ने जब उन्हें अपना हवला देते हुए यह कहा कि उनके जाने के बाद उनका सहारा कौन होगा तो दोनों आतंकी आत्मसमर्पण करने को मान गए। अपने हथियार मुठभेड़ स्थल पर ही छोड़ आतंकी बाहर आ गए और सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। ये दोनों हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से लश्कर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं। ये संगठन के संपर्क में कैसे आए। स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जाएगा।