भीषण आग से 200 झुग्गियां जलकर राख, 150 से ज्यादा सिलेंडर फटे

सेक्टर-49 में सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक झुग्गियों से आग की लपटे उठने लगी। आनन फानन में तुरंत की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।

भीषण आग से 200 झुग्गियां जलकर राख, 150 से ज्यादा सिलेंडर फटे

हिंदुस्तान तहलका / पिंकी सिंह, गुरुग्राम। के सेक्टर-49 में सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक झुग्गियों से आग की लपटे उठने लगी। आनन फानन में तुरंत की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने झोपड़ियों से निवासियों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने में उन्हें खासी मशक्त करनी पडी। करीब तीन घंटे का समय लगा आग पर काबू पाने के लिए। इस हादसे में कई लोग झुलसे जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। शहर के सेक्टर 49 के समीप गांव घसौला में सोमवार को 200 झुग्गियां आग में जलकर राख हो गई। शहर के चार दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि धुआं और लपटें दूर तक दिखाई दी। आग से झुग्गियों में रखा सामान जलकर रखा हो गया। कुछ लोगों द्वारा गांव में झुग्गियां बनाकर लोगों से किराया वसूला जा रहा था

आग फैलते ही फटने लगे सिलेंडर

एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना 11 बजकर 55 मिनट पर मिली थी। आग बुझाने के लिए सेक्टर 29, उद्योग विहार, सेक्टर 37 और भीमनगर दमकल केंद्र से दमकल की बीस गाड़ियां रवाना की गई। झुग्गियों में आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में 200 झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग फैलते ही झुग्गियों में खाना आदि बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर फटने लगे। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। बता दे कि लगभग दो वर्ष पहले भी इसी जगह पर झुग्गियों में आग लगने की घटना हुई थी।