जाफराबाद में एक घर से मिले 4 शव, कारोबारी ने की पत्नी और 2 बेटियों की हत्या
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 लोगों की लाश घर में मिली है. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि एक व्यापारी ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी बाद खुद को भी गोली मार ली।

दिल्ली (हिंदुस्तान तहलका ): दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 लोगों की लाश घर में मिली है. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि एक व्यापारी ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी बाद खुद को भी गोली मार ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जी समय ये घटना हुई उस समय व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन व्यापारी ने उन्हें कुछ नहीं किया। ऐसे में किस कारण से व्यापारी ने अपनी पत्नी और सिर्फ दो बेटियों का कत्ल किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका का नाम इसरार अहमद है। इसरार का मुंबई में जींस का कारोबार है और उसे इसमें भारी नुकसान हो रहा था। पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि इसरार ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी और दोनों नाबालिग बेटियों को कुछ नशीली चीज खिला दी थी और फिर उनकी हत्या के बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस को इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में चारों के शव मिले हैं। इसरार के परिवार में 4 और 13 साल के दो बेटे बचे हैं। जिस बिल्डिंग में यह वारदात हुई उसमें कारोबारी के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी रह रहे हैं। पुलिस हत्या के कारणों की आगे जांच कर रही है।