फरीदाबाद में 4 दिन में 4 हत्या, पुलिस पर सवालिया निशान
फरीदाबाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। 4 दिन में 4 हत्याएं होने से कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। बदमाशों और हत्या करने वालों में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): फरीदाबाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। 4 दिन में 4 हत्याएं होने से कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। बदमाशों और हत्या करने वालों में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। यह मामला सेक्टर- 3 शिव कॉलोनी का है जहां अर्जुन नाम का युवक नगाड़ा पार्टी में ढोल बजाने का काम करता था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ काम करने वाले साथियों पर ही उसकी हत्या की है।
परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले अर्जुन उसके साथ काम करने वाले लोगों के पास अपने कुछ बकाया पैसे मांगने के लिए गया था, जहां उसे पहले उसको शराब पिलाने की कोशिश की गई। लेकिन उसने जब मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इस बीच एक और युवक को भी वहां पीटा गया, जो उनके चंगुल से बचकर भाग गया। अर्जुन के साथ कई घंटे तक आरोपी मारपीट करते रहे। आज सुबह मृतक अर्जुन की डेड बॉडी आगरा नहर से बरामद की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।